


नवगछिया – गोपालपुर के गोसाईंगांव निवासी सुमन झा के पुत्र मोनू कुमार ने नवगछिया के एसपी को लिखित आवेदन दे कर अपने सौतेली मां और पिता पर खाना और घर ने रहने नहीं देने का आरोप लगाया है. खाना मांगने पर उसके साथ मारपीट और अभद्र व्यवहार किया जाता है. मालूम हो कि मोनू ने पहले भी अपने माता पिता की शिकायत पुलिस से की थी. इस बार नवगछिया के एसपी ने मामले में कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.
