भागलपुर जिले के गोराडीह में एक महिला अपने पुत्र के लिए कपड़ा खरीदने बाजार गई थी, लेकिन 9 दिन बीत जाने के बाद भी उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया है। महिला के पति बलराम यादव ने गोराडीह थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
बलराम यादव ने बताया कि 18 दिसंबर को उनकी पत्नी पुत्र को कपड़े दिलाने गोराडीह बाजार गई थी। हालांकि, पुत्र घर लौट आया, लेकिन पत्नी का अब तक कोई पता नहीं चल पाया। उन्होंने सगे-संबंधियों में काफी खोजबीन की, परंतु कहीं से भी कोई जानकारी नहीं मिली।
इस घटना के बाद परिजनों में अनहोनी की आशंका गहराने लगी है। बलराम यादव अपनी पत्नी की बरामदगी के लिए लगातार पुलिस का चक्कर लगा रहे हैं। गोराडीह थानेदार ने पीड़ित परिवार को आश्वासन दिया है कि लापता महिला को जल्द से जल्द खोजने का प्रयास किया जाएगा।