नवगछिया – पुत्र के लिए दवा लेने विजय घाट से जीरोमाइल आयी एक वृद्धा की मौत सड़क हादसे में हो गयी है. हादसे के तुरंत बाद एनएचआई के एम्बुलेंस से वृद्धा को गंभीर अवस्था में नवगछिया अनुमंडल अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वृद्धा की पहचान मधेपुरा जिला के लौवालगाम बिंद टोली निवासी रामजी महतो की पत्नी दारो देवी की मौत हो गयी है.
दोपहर बाद पुलिस ने वृद्धा के शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया था. स्थानीय लोगों ने बताया कि जीरो माइल स्थित पेट्रोल पंप के पास सड़क पार करने के क्रम में वृद्धा एक हाइवा के चपेट में आ गयी. घटना के बाद हाइवा चालक हाइवा के साथ भागने में सफल रहा. पुत्र सुदीन महतो ने बताया कि वह अपनी मां के साथ करीब एक माह से विजय घाट में रह कर तरबूज बेचते हैं.
सुदीन ने बताया कि कल शाम से उसे बुखार हो गया था. जब सुबह तक तबियत ठीक नहीं हुई तो उसकी मां ने उसे कहा कि मैं जीरो माइल से दवा ला देती हूं. सुदीन ने कहा कि उसने अपनी मां को रोका लेकिन वह बोली मैं तुरत दवा ला देती हूं. इसके बाद वह पैदल ही जीरोमाइल चली गयी. जब काफी देर तक इसकी मां नहीं आयी तो उसे किसी ने फोन पर घटना की जानकारी दी. जिसके बाद वह अस्पताल पहुंचा. दारो देवी अपने पीछे तीन पुत्रों श्रवण महतो, सुदीन महतो और सुनील महतो के भरे पूरे परिवार को छोड़ गयी है. मामले की प्राथमिकी नवगछिया थाने में दर्ज कर ली गयी है.