

बिहपुर:बुधवार को प्रखंड के सोनवर्षा में लगभग 17 वर्षीय गोविद कुमार ने बुधवार की सुबह अपने पिता रिटायर्ड फौजी संजीव चौधरी को ही चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।घटना की सूचना पुलिस को देते हुए परिजनों ने घायल पिता को ईलाज के लिए बिहपुर सीएचसी लाया।जहां डाक्टरों ने प्राथमिक ईलाज के बाद उन्हें बेहतर ईलाज के लिए जेएलएनएमसीएच मायागंज रेफर कर दिया।चाकू पेट में मारी गई है।ग्रामीणों ने बताया कि पुलिस ने आरोपी पुत्र गोविंद को पकड़ लिया है।ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार गाेंविद सुबह में पैसे के लिए अपने दादा श्री चौधरी ने लड़ाई कर रहा था।जिस पर पिता रिटायर्ड फौजी संजीव चौधरी ने अपने बेटे को रोका।इस पर गाेविंद और गुस्से में आ गया।उस गुस्से में अपने पिता के पेट में चाकू घांप दिया।मिली जानकारी के अनुसार पुलिस मामले में जरूरी कार्रवाई कर रही है।
