नवगछिया के रंगरा ओपी के जहांगीरपुर बैसी के मो नौशाद की पत्नी नीलू बेगम ने नवगछिया महिला थाने में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है. नीलू बेगम के आवेदन के अनुसार बेटी की शादी खगड़िया जिले के मानसी थाना के बलाहा के मो इब्राहिम से 11 जनवरी को हुई थी. मेरी बेटी से दामाद दो लाख रुपये दहेज की मांग करता था. मना करने परहमेशा मारपीट करता था. मैंने पुत्री को उपहार स्वरूप डेढ़ लाख रुपये के जेवर व फर्नीचर दी थी.
दहेज के लिए ससुराल वाले 15 दिन पहले मेरी पुत्री से मारपीट किये थे. दामाद के बड़े भाई ने कहा कि आप आकर अपनी बेटी को लेकर जाइये. बेटी के घर गयी, तो वह लोग वहां पंचायत बैठा दिया. वहां मेरे साथ बेटी के ससुराल के लोगों ने मारपीट की. 14 अक्तूबर को तीन बजे सुबह मेरी पुत्री की गोतनी फरहत बोली कि आपकी पुत्री भाग गयी है. मुझे इस बात का डर हैं कि रुपये के लिए मेरी पुत्री के साथ अनहोनी न कर दिया हो. मेरी बेटी घर भी नहीं आयी है. मुझे नहीं पता वह लोग उसे कहां छिपा कर रखे हैं.