


833.76 लीटर विदेशी शराब, 23 बोरा प्याज व पिकअप जप्त
चालक फरार
नवगछिया पुलिस अधीक्षक प्रेरणा कुमार के निर्देशन में नवगछिया पुलिस द्वारा अबैध शराब के विरुद्ध लगातार जारी अभियान के क्रम में मंगलवार को शराब के विरुद्ध बड़ी कार्यवाई की गई है। मामले को लेकर नवगछिया एसडीपीओ ओमप्रकाश ने मंगलवार को नवगछिया थाना में प्रेस वार्ता आयोजित कर पत्रकारों को बताया कि सोमवार की रात्री करीब 09 बजे गुप्त सूचना मिली की सफेद रंग पिकअप वाहन से भारी मात्रा में अबैध शराब लेकर भागलपुर की ओर से मधेपुरा जा रहा है। सूचना मिलते ही त्वरित कार्यवाई करते हुए नवगछिया थाना एवं डीआईयू टीम द्वारा संयुक्त रूप से शिवानी पेट्रोल पंप के समीप वाहन जांच प्रारंभ किया। उसी क्रम में भागलपुर की ओर से आती हुई उजले रंग का पिकअप वाहन संख्या बीआर 01 जीएल 5368 पर प्याज लदा हुआ जो वाहन जांच होते देख वाहन को सड़क किनारे खड़ा कर चालक एवं अन्य व्यक्ति भागने में सफल रहा। वहीं उक्त पिकअप की तलासी के दौरान प्याज के बोरा से छिपाकर नीचे रखा हुआ विभिन्न कंपनी का कुल 93 कार्टून जिसमे 1872 बोतल में कुल मात्रा 833.76 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया। इस संबंध में नवगछिया थाना कांड संख्या 94/25 मद्ध निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत अज्ञात चालक व वाहन स्वामी एवं अन्य के विरुद्ध कांड दर्ज कर अग्रिम कार्यवाई की जा रही है। छापेमारी टीम में नवगछिया डीआईयू प्रभारी पुअनि अमित कुमार, परिपुअनि अजहर अमीर, डीआईयू सिपाही मुकेश शर्मा, रवि कुमार पाल एवं सशस्त्र बल शामिल थे।
