जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद रामचंद्र प्रसाद सिंह को मोदी सरकार के केंद्रीय मंत्रिमंडल में जगह मिलने पर जदयू में खुशी का माहौल है. जदयू जिलाध्यक्ष बिरेंद्र कुमार सिंह कुशवाहा ने कहा कि आर सी पी सिंह कुशल नेता हैं.
उनका केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होना बिहार के लिए शुभ संकेत है. वहीं जिला प्रवक्ता रवि कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंत्रीमंडल विस्तार में युवाओं, महिलाओं के साथ काबिल लोगों को जगह दी है.
आर सी पी सिंह के पास शासन और प्रशासन दोनों का अनुभव है जिसका प्रयोग अपनी जिम्मेदारियों को निभाने में निश्चित रूप से करेंगे.
आर सी पी सिंह जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ अब केंद्र में मंत्री होंगे जिसका बड़ा फायदा बिहार को होगा. आर सी पी सिंह के केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने पर वरिष्ठ जदयू नेता मुन्ना भगत, गुलशन मंडल, खरीक प्रखंड अध्यक्ष ललन महतो,
मीडिया सेल के प्रिंस पटेल व रुपक पटेल, युवा जिलाध्यक्ष नवीन कुमार निश्चल, छात्र जिलाध्यक्ष अमन कुमार आनंद समेत सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने खुशी जाहिर की है.