3
(2)

नवगछिया। आरडीडी भागलपुर डॉ अविनाश कुमार सिंह के द्वारा अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में इमरजेंसी, लेबर रूम, ओटी, ओपीडी, लैब, एक्स-रे, डेंटल,  फीमेल ओपीडी, परिसर देखा गया। इस दौरान स्वास्थ्य प्रबंधक रमन कुमार उपस्थित थे। उन्होंने फैब्रिकेटेड बिल्डिंग का जायजा लिया। आरडीडी ने इमरजेंसी में सारा क्लिनिकल देखा और प्रसन्नता दिखाई। लेबर रूम में महिलाओं से खाने पीने और आने-जाने के विषय में पूछताछ की साथ ही दवाई के विषय में जानकारी ली।आरडीडी ने स्वास्थ्य प्रबंधक को लेबर रूम में रखे टेबुल को बदलकर नए जमाने का टेबल मंगाने का निर्देश दिया। अनुमंडल अस्पताल में परिसर में साफ सफाई को देखकर खुश हुए, ओपीडी भवन का देखकर उन्होंने कहा कि बिल्डिंग जर्जर हो चुका है मरम्मत की स्थिति में नही है। वे टु नेट लैब गए और ओपीडी में महिलाओं से बातचीत की। चिकित्सकों को जांच के बाद तुरंत दवा लिखने का निर्देश दिया।

आईसीटीसी में जाकर उन्होंने एड्स काउंसलर अजय कुमार सिंह से पूछा किस तरह जांच करते हैं मरीज के पॉजिटिव निकालने के बाद क्या किया जाता है। इसके बाद वह लैब रूम गए और लैब टेक्नीशियन को हर रिपोर्ट 15 से 30 मिनट के अंदर देने का निर्देश दिया। बाद में आरआरडी एइसीडी गए और 30 साल के ऊपर के लोगों का बीपी और शुगर जांचने के विषय में जानकारी ली, एवरेज जांच के विषय में पूछा। आयुष्मान वाले को निर्देश दिया कि कम पढ़े लिखे लोगों को हिंदी में आयुष्मान भारत के विषय में समझाएं। उन्होंने अस्पताल प्रबंधन को निर्देश दिया कि एक पोर्टेबल एक्स-रे का बंदोबस्त करें जिससे कि आरसीटी का भी काम किया जा सके और जनमानस को इसका लाभ पहुंचे। नए कोविड अस्पताल का भी उनोहनें निरीक्षण किया और कहा कि इस अस्पताल का उपयोग अन्य चिकित्सा कार्यों संबंधी कार्यों में लिया जा सकता है। इन्होंने इस संबंध में लिखकर देने को कहा स्वास्थ्य प्रबंधक ने कहा कि इसके पहले ही इस सम्बंध में पत्राचार किया जा चुका है।

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 3 / 5. Vote count: 2

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: