नवगछिया – स्वास्थ्य विभाग के आरडीडी डा रामप्रीत सिंह ने सोमवार को नवगछिया अनुमंडल अस्पताल का निरीक्षण किया. अपने निरीक्षण के दौरान आरडीडी ने लेबर रूम, प्रसव कक्ष का निरीक्षण किया और यहां पर भर्ती मरीजों से बात चीत भी की. उन्होंने साफ सफाई की व्यवस्था का भी जायजा लिया. उन्होंने सिजेरियन प्रक्रिया से होने वाले प्रसव की जानकारी ली.
इस क्रम में बात सामने आयी कि एनेस्थेटिक कर्मी के सदर अस्प्ताल चले जाने के बाद कुछ परेशानी आ रही है. उपलब्ध दवाओं की जानकारी ली गयी तो बात सामने आयी कि ओपीडी में कुल 101 प्रकार की दवाएं हैं जबकि इनडोर में 65 प्रकार की दवा उपलब्ध हैं. उन्होंने चिकित्सकों की पंजी का भी अवलोकन किया गया. इस अवसर पर नवगछिया अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक डा अरूण कुमार सिन्हा, परामर्शी अजय कुमार सिंह की मौजूदगी देखी गयी.