नवगछिया। जिला राष्ट्रीय जनता दल नवगछिया के द्वारा स्थानीय राजद कार्यालय एनएच 31 नवगछिया में केंद्रीय गृह मंत्री का पुतला दहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। राजद कार्यकर्ताओ ने कहा कि भारत सरकार के गृह मंत्री अमित शाह ने संसद सत्र के दौरान भारत के संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर के बारे में बहुत ही घटिया वक्तव्य दिया था। जिसके खिलाफ में जिला राष्ट्रीय जनता दल नवगछिया के कार्यकर्ताओं ने गृह मंत्री अमित शाह का पुतला फूंका। इस पुतला दहन कार्यक्रम में राजद जिला अध्यक्ष अलख निरंजन पासवान, प्रधान महासचिव संजय कुमार मंडल,
आपदा प्रबंधन के जिला अध्यक्ष अशोक कुमार, पिछड़ा प्रकोष्ठ के मनोज कुमार मंडल उर्फ महेश फौजी, राजद के पूर्व जिला प्रवक्ता भाई राजेंद्र यादव, नगर अध्यक्ष तनवीर अहमद, प्रखंड अध्यक्ष हिमांशु यादव, प्रमोद कुमार चौबे, केदार शर्मा, मेंहीं दास, नगर प्रधान महासचिव दिलीप कुमार यादव, बहुजन समाज पार्टी के नित्यानंद सागर, आपका विकास पार्टी के उमेश शर्मा, गोपाल शर्मा, बहुजन समाज पार्टी के सचिन कुमार, राजद दलित प्रकोष्ठ के जिला महासचिव भोला दास, नीरज कुमार, रंजीत कुमार, महमूद गजनवी समेत राष्ट्रीय जनता दल के अन्य कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।