


नवगछिया: प्रखंड के रायपुर और पहाड़पुर गांव में राजद के वरिष्ठ कार्यकर्ता विंदेश्वरी शर्मा के नेतृत्व में पार्टी नेताओं ने सदस्यता अभियान के तहत जनसंपर्क किया। राजद नेता प्रमोद कुमार नागर ने बताया कि पार्टी अधिकतम सदस्यता का लक्ष्य लेकर स्थानीय लोगों से संपर्क कर रही है।

उन्होंने राजद के संरक्षक लालू प्रसाद यादव के सिद्धांतों और तेजस्वी यादव द्वारा सरकार में रहते हुए किए गए कार्यों की चर्चा की और लोगों से पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने की अपील की।
कार्यक्रम के दौरान अलख निरंजन पासवान, अवनीश आनंद, केदार शर्मा, वंशराज यादव, पंसस जवाहर शर्मा, सतीश यादव सहित अन्य पार्टी कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। सदस्यता अभियान के इस दौरान पार्टी नेताओं ने गांव-गांव में जन जागरूकता फैलाने और अधिक से अधिक लोगों को राजद से जोड़ने की कोशिश की।

