भागलपुर: राजद कार्यकर्ताओं ने भारत सरकार के गृह मंत्री अमित शाह का पुतला दहन किया। यह विरोध प्रदर्शन भागलपुर स्टेशन चौक के समीप स्थित बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के स्मारक के सामने आयोजित किया गया। राजद ने यह विरोध प्रदर्शन गृह मंत्री अमित शाह द्वारा संसद भवन में दिए गए उस बयान के खिलाफ किया, जिसे पार्टी ने बाबा साहेब अंबेडकर के प्रति अमर्यादित और अपमानजनक बताया।
राजद प्रदेश प्रवक्ता अरुण कुमार ने कहा कि देश के गृह मंत्री ने लोकतंत्र के सबसे बड़े मंदिर संसद भवन में जो बयान दिया, वह अत्यंत आपत्तिजनक है। उन्होंने कहा, “अमित शाह द्वारा कहा गया यह बयान कि ‘अंबेडकर-अंबेडकर का नाम जपने वाले अगर भगवान-भगवान का नाम लेंगे, तो स्वर्ग जाएंगे,’ न केवल असंवेदनशील है, बल्कि यह संविधान और उसके निर्माता का भी अपमान है।”
अरुण कुमार ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि गृह मंत्री का यह बयान संविधान और लोकतंत्र की मर्यादा के खिलाफ है। उन्होंने आरोप लगाया कि अमित शाह का यह बयान देश के संवैधानिक मूल्यों और अंबेडकर जी की छवि को धूमिल करने की कोशिश है।
राजद कार्यकर्ताओं ने विरोध स्वरूप पुतला दहन कर अपनी नाराजगी जताई और गृह मंत्री के बयान की कड़ी निंदा की। इस प्रदर्शन में शामिल कार्यकर्ताओं ने मांग की कि अमित शाह को अपने बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए और संविधान के प्रति अपने सम्मान को फिर से स्थापित करना चाहिए।