

निभाष मोदी,भागलपुर।

भागलपुर,भाेलानाथ पुल पर फ्लाई ओवर ब्रिज की सहमति मिलने के बाद अभी टेंडर नहीं हुआ है कि भागलपुर में एक नये आंदोलन की सुगबुगाहट तेज हो गई है. भागलपुर के लोगों ने आरओबी का स्वागत तो किया है लेकिन सरकार पर पूर्वी क्षेत्र की अनदेखी करने का भी आरोप लगाया है. रविवार को सामाजिक कार्यकर्ता सुमन कुमार सिंह के नेतृत्व में भोलानाथ पुल फ्लाई ओवर ब्रिज संघर्ष समिति ने पूर्वी क्षेत्र के लिए पहुंच पथ को लेकर धरना दिया और मार्च

निकाला. मोर्चा में शामिल सुमन कुमार सिंह ने कहा आरओबी बनने के बाद पूर्वी क्षेत्र की एक बहुत बड़ी आबादी को मुख्य मार्ग तक आने में परेशानी का सामना करना पड़ेगा. हमारी सरकार से मांग है कि भोला नाथ पुल पर रेलवे ओवर ब्रिज के साथ साथ एप्रोच पथ का निर्माण कराया जाय ताकि लोगों को कोई परेशानी नहीं हो. समिति के सदस्यों ने कहा हमारी मांगे पूरी नहीं होती है ताे हम अंतिम दम तक इसके लिए संघर्ष जारी रहेंगे. मौके पर मो. नसीमुद्दीन, प्रीतम विश्वकर्मा, महेश शर्मा, मुकेश व अन्य लोग मौजूद थे.

