


नवगछिया के मदन अहिल्या कॉलेज नवगछिया के पास आरओबी निर्माण कार्य स्थल से लोहे का रड चोरी करने के आरोप में नवगछिया थाना की पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार किया. आरोपित धोबिनिया के रोहित कुमार, साहू टोला भवानीपुर के नीलेश कुमार है. टोटो लगा कर दोनों आरोपित रड की चोरी कर रहे थे. नवगछिया थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

