


आरओबी निर्माण कार्य को लेकर मदन अहिल्या महिला कॉलेज के पास समपार फाटक पर आम लोगों के लिए आवगमन बाधित रहेगा। इसके लिए नवगछिया के अनुमंडल पदाधिकारी उत्तम कुमार ने तीन जगहों पर दंडाधिकारी को तैनात किया गया है। मकंदपुर चौक पर प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी नवगछिया सुरेश चौधरी को दंडाधिकारी के रूप में तैनात किया गया है, वहीं पुलिस पदाधिकारी के रूप में गोपालपुर थाना के सअनि रविंद्र कुमार सिंह सशस्त्र बलों के साथ रहेंगे। समपार फाटक 11 के उत्तर की ओर प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी सतीश कुमार को दंडाधिकारी तैनात किया गया है। वहां पर नवगछिया थाना के सअनि सुरेश प्रसाद यादव सशस्त्र बलों के साथ मौजूद रहेंगे। रेलवे पश्चिम केबिन के पास यातायात को सुगम रखने के लिए दंडाधिकारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी नवगछिया महेंद्र राय को तैनात किया गया है।

नवगछिया थाना के अनि मकबूल अहमद सशस्त्र बलों के साथ मौजूद रहेंगे। बताया गया कि सहायक मंडल इंजीनियर थाना बिहपुर द्वारा नवगछिया कटरिया स्टेशन के बीच स्थित समपार संख्या 11 एसपीएल पर सात दिसंबर को बीसीएल का कार्य कराने की सूचना दी गई है। फलस्वरूप सड़क टूटा हुआ स्थिति में रहेंगा। यात्रियों का आवागमन उस रास्ते से संभव नहीं हो पायेगा। समपार 11 से डायवर्ट कर किसी अन्य गेट से यात्रियों को जाने हेतु दिशा निर्देश तथा सुरक्षा मुहैया कराने का अनुरोध किया गया है।

प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को निर्देश दिया जाता हैं कि सात दिसंबर को 10 बजे से रेलवे लाइन का कार्य पूर्ण होने तक अपने नाम के सामने अंकित कर्त्तव्य स्थल पर उपस्थित रहकर विधि व्यवस्था का संधारण करना सुनिश्चित करेंगे। प्रतिनियुक्त क्रम संख्या एक एवं दो पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी द्वारा यह सुनिश्चित किया जायेगा कि किसी भी प्रकार का वाहन रेलवे समपार फाटक की ओर नहीं जाय। नवगछिया नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि सात दिसंबर को रेलवे पश्चिमी केबिन समपार फाटक की ओर आवागमन कराने के लिए प्रचार प्रसार करवाया जाए। सहायक मंडल इंजीनियर थाना बिहपुर को निर्देश हैं कि कर्त्तव्य स्थल पर रेलवे समपार के दोनो छोड़ के प्रवेश स्थल पर कार्य प्रगति पर हैं एवं मार्ग अवरूद्ध है का साइन बोर्ड लगाने के बाद ही कार्य आरंभ करेंगे।
