


प्रदीप विद्रोही
भागलपुर । पूर्व रेलवे के मालदा मंडल के रेल सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) मनीष कुमार गुप्ता और वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त (सीनियर डीएससी) एकेकुल्लू के नेतृत्व में गत शुक्रवार यानी छः दिसंबर को मालदा टाउन रेलवे स्टेशन पर लगभग ₹2.4 करोड़ मूल्य की मादक पदार्थ जब्त करने में सफलता प्राप्त की। इस आशय की जानकारी पूर्व रेल के मालदा मंडल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर शनिवार को पत्रकारों को दी है।
यह अभियान ऑपरेशन नार्कोस के तहत, सरकारी रेलवे पुलिस (जीआरपीएस) और स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) के सहयोग से एक गुप्त सूचना के आधार पर चलाया गया। टीम ने ट्रेन संख्या 15644 डाउन (कामाख्या – पुरी एक्सप्रेस) में यात्रा कर रही एक महिला को जो शुक्रवार को दोपहर 1:50 बजे प्लेटफॉर्म नंबर एक पर पहुंची।

जिसे जीआरपीएस कार्यालय के पास रोक लिया। महिला के साथ उसका 5 वर्षीय पुत्र भी था।
महिला के सामान की तलाशी लेने पर अधिकारियों ने 594 ग्राम वज़न का एक पैकेट बरामद किया। जिसमें संदिग्ध रूप से हेरोइन थी। जीआरपीएस अधिकारियों ने आरपीएफ कर्मियों की उपस्थिति में मौके पर ही मादक पदार्थ को जब्त कर लिया। मामले में एनडीपीएस (मादक द्रव्य और मन:प्रभावी पदार्थ अधिनियम) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है और आगे की जांच जारी है।
इधर रेलवे ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि यह ऑपरेशन पूर्व रेलवे के आरपीएफ की मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ दृढ़ प्रतिबद्धता और यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के प्रयासों को दर्शाता है।

