नवगछिया स्टेशन पर आरपीएफ पोस्ट की पुलिस ने हाटे बाजार ट्रेन में यात्रियों को बीच सुरक्षित यात्रा को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया. आरपीएफ के जयशंकर यादव ने लोगों को रास्ते में किसी के दिए हुए खाने-पीने के सामानों को नहीं खाने, महिला बोगी में यात्रा नहीं करने को कहा, साथ ही लावारिस पड़े सामानों की सूचना आरपीएफ व जीआरपी को देने की बात कही.
इस अवसर पर मेटल डिटेकटर की सहायता से ट्रेनों में सघन जांच भी की गयी. आरपीएफ पोस्ट के प्रभारी इंस्पेक्टर मृणाल कुमार ने बताया कि लगातार ट्रेनों में सघन छापेमारी भी की जा रही है. साथ ही स्टेशनों पर डॉग स्क्वाड और मेटल डिटेक्टर की सहायता से ज्वलनशील पदार्थ सहित अन्य लावारिस वस्तुओं की जांच भी की जा रही है. उन्होंने कहा कि यात्रियों को लगाता नशा खुरानी गिरोह से सावधान रहने के लिए भी जागरूक किया जा रहा है.