


नारायणपुर: गरपारा पूरब पंचायत भ्रमरपुर के वार्ड नंबर छः में एक सरकारी भवन का निर्माण पंचायतनिधि से होने कामामला प्रकाश में आया है। इस बारे में गांव के नवनीत झा ने संबंधित पदाधिकारी से आरटीआई के माध्यम से जानकारी मांगा है कि योजना में काम की गुणवत्ता घटिया है। योजना का शिलापट्ट नहीं लगा है।स्टीमेट भी मांगा है।
