रंगरा – रंगरा प्रखंड के साधोपुर के ग्रामीणों ने आरटीपीएस सेंटर को साधोपुर से जहांगीरपुर वैसी कर दिए जाने का विरोध किया है. ग्रामीणों ने इस बाबत जिलाधिकारी को लिखित आवेदन देकर पूर्ववत जगह पर सेंटर पुनः स्थापित करने की मांग की है. ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व में आरटीपीएस सेंटर साधोपुर और जहांगीरपुर वैसी की सीमा पर था.
जो दोनों पंचायत के लोगों के लिये लाभदायक था, लेकिन इस सेंटर को जहांगीरपुर वैसी कर दिए जाने से अब साधोपुर के ग्रामीणों को काफी दूर जा कर अपना काम कराना होगा. जनप्रतिनिधियों ने कहा कि साधोपुर में वर्ष 2019 से आरटीपीएस कार्यकय चल रहा था. संजय मंडल, प्रदीप कुमार, खंतर मंडल, अशोक मंडल, सुरेंद्र मंडल समेत अन्य लोगों ने कहा कि अगर पूर्व जगह पर पुनः आरटीपीएस सेवा उपलब्ध नहीं कराया गया तो वे लोग आंदोलन करने को बाध्य हो जाएंगे.