


भागलपुर जिले के शाहकुंड असरगंज मुख्य मार्ग के मानिकपुर गांव के समीप एक बेलगाम ट्रक ने कार में आमने सामने की जोरदार ठोकर मार दी जिससे कार अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गया . इस घटना में कार सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई . मृतक की पहचान सुल्तानगंज के शाहाबाद गांव निवासी संजय कुमार और कटहरा पंचायत के पेरैया गांव निवासी सुजीत कुमार के रूप में हुई है . घटना की सूचना पर शाहकुंड थाना पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर घटना की छानबीन में जुट गई है । वहीं घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है और सभी स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
