5
(1)

नवगछिया। खरीक प्रखंड के महादेवपुर गंगा घाट राघोपुर सुलिश गेट एवं बाढ़ का पानी निकासी के नाम पर लॉली पॉप साबित हो रहा है। बताते चले की 14 नं सड़क हाई लेवुल लत्तीपुर मुख्य मार्ग है। महादेवपुर गंगा घाट के बगल में एक सुलीश गेट बना हुआ है। यह सुलिश गेट से खरीक प्रखंड दक्षिणी क्षेत्र का हजारों एकड़ जमीन में वर्षा के पानी का मुख्य निकास है।

2021 में जनप्रतिनिधि के द्वारा इस सुलिश गेट का फाटक तोड़ कर निकाला गया था इसलिए की सीमेंट से बने पाइप को बिछाकर हजारों एकड़ जमीन में वर्षा का फंसा पानी आसानी से निकल सके। वही तीन साल बीत जाने के बाद भी न तो पानी निकासी के लिए पाइप व न नाला निर्माण ही हुआ और न ही सुलिश गेट में फाटक लगा। ज्ञात हो कि गंगा नदी में ज्यादा बाढ़ आने की आशंका को देखते हुए विभाग के द्वारा इस सुलिश गेट पर कोई ध्यान नहीं दिया गया।

मामले को लेकर राघोपुर सरपंच प्रमोद मंडल ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर और फोटो अपलोड कर सुलिश गेट की ओर ध्यान आकृष्ट कराया है। वही जिलाधिकारी से फाटक लगाने के लिए विषेश रूप से आग्रह किया है। गंगा का पानी इस सुलेश गेट से पानी बहाब होता है तो पंचायत राघोपुर, अकीदतपुर, खैरपुर, उस्मानपुर, मिरजाफरी, जगतपुर के जपतेली, धूर्वगंज, लत्तीपुर तक बाढ़ का पानी से जनजीवन अस्त व्यस्त व जान माल का खतरा हो सकता है।

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 1

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: