


नवगछिया – परवत्ता थाना क्षेत्र के राघोपुर गांव में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर 40 लीटर देशी शराब और शराब बनाने के उपकरणों को बरामद किया है. मौके से ही पुलिस ने नकुल मंडल की पत्नी कुसमा देवी को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के अनुसार एक गैस सिलेंडर एचपी, एक गैस चूल्हा, दो टीना का ड्रम( चूल्हा)(भट्ठी), एक टीप प्लास्टिक का एक हांडी एल्युमीनियम का बरामद किया गया है. मामले की प्राथमिकी परवत्ता थाने में दर्ज कर ली गयी है जबकि गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.
