

नवगछिया : परवत्ता थाना राघोपुर हाट में मुर्गा व्यवसायी से मारपीट की गयी. मुर्गा व्यवसायी नन्हकार का धनेश्वर मंडल ने परवत्ता थाने में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है. सहनी टोला बहतरा के रफली सहनी, मनीष सहनी, विपिन सहनी, लड्डु सहनी, दयानंद सहनी को नामजद बनाया है. दुकान पर शराब के नशे में सभी आरोपित गाली गलौज कर रहे थे. गाली गलौज का विरोध किया, तो आरोपितों ने मारपीट की. मेरा पुत्र व भाई बचाने आये, तो उसके साथ भी मारपीट की. दुकान के गल्ले से पांच हजार रुपये जबरदस्ती ले लिया.
