


नवगछिया – परवत्ता पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर राघोपुर बिंदटोली गांव से एक लीटर देशी चुलाई शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी राघोपुर बिंदटोली निवासी जयराम कुमार है. छापेमारी अभियान का नेतृत्व परवत्ता थाना के दारोगा अविनाश राउत कर रहे थे. मामले की प्राथमिकी परवत्ता थाने में दर्ज कर ली गई है.
