खरीक प्रतिनिधिग्राम कचहरी राघोपुर सरपंच प्रमोद मंडल के नेतृत्व में नशा मुक्त अभियान चलाया गया.हाल के दिनों में सारण में दारू पीने से लगभग 70 लोगों की मौत की दुखद घटनासे सबक लेते हुए शराब पीने,शराब बनाने से हम सब मिलकर रोक लगाने का प्रयास कर रहे है.जब किसी एक परिवार से 5 लोगों की मृत्यु होती है उस समय उसके परिजनों पर किया बीतता है वह दुख बयां नहीं कर सकते.मौत का तांडव दियारा क्षेत्र में न हो इसके लिए हम सभी ग्राम कचहरी के सभी सदस्य और ग्राम रक्षा दल के सभी सदस्यों ने मिलकर नशा मुक्त अभियान चलाया,
हम लोगों ने यह प्रण किया कि जब तक पूरी तरह नशा मुक्त हो न जाय तब तक अभियान चलते रहेगा.मौके पर अशोक प्रसाद साह, मनकेश्वर दास,अमन कुमार जयराम कुमार,अरुण मंडल,प्रवीण कुमार,कालीचरण, विकास कुमार, पप्पू कुमार,मंटू कुमार,मिथलेश कुमार,अमिता कुमारी नूनूदाय देवी, नेपाली ठाकुर,सावित्री देवी,तुलसी मंडल,संतोष कुमार,मिथिलेश कुमार, रामबृक्ष कुमार, मोनू कुमार ठाकुर, गौरव कुमार, सुमन कुमार, अंजलि कुमारी, पंकज कुमार, गुदरी मंडल, नवनीत कुमार, खजांची मंडल, रविंद्र मंडल, उमेश मंडल ,सोनू कुमार, मनोज कुमार समेत अन्य शामिल हुए.