


खरीक :- खरीक के राघोपुर
ग्राम कचहरी में आगामी 23 फरवरी को पुलिस पब्लिक संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. पुलिस पब्लिक संवाद कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भागलपुर डीआईजी,नवगछिया एससी और नवगछिय एसडीओ होंगे. इस आशय की जानकारी राघोपुर ग्राम कचहरी के सरपंच प्रमोद मंडल ने दी.
