


नवगछिया के परबत्ता थाना की पुलिस ने राघोपुर में आरोपित के घर इश्तिहार चिपकाया. आरोपित राघोपुर का बीरबल मंडल है. आरोपित के विरुद्ध न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय से इश्तिहार निर्गत था. मौके पर पुलिस ने परिजनों से कहा कि आरोपित न्यायालय में उपस्थित नहीं होता हैं, तो घर को कुर्की की जायेगी.

