


नवगछिया – परवत्ता थाना क्षेत्र के राघोपुर रेलवे लाइन स्थित पूर्व शराब कारोबारी सुधाकर मंडल के बासा से परवत्ता पुलिस ने 61 लीटर देशी और 250 लीटर अर्धनिर्मित देशी शराब बरामद किया है. छापेमारी के दौरान शराब कारोबारी के मौके से फरार हो जाने की सूचना है. पुलिस से जानकारी मिली है कि बरामद किया गए 250 लीटर अर्धनिर्मित शराब को मौके पर ही बर्बाद कर दिया गया. मामले की प्राथमिकी परवत्ता थाने में दर्ज कर ली गयी है जबकि आरोपी सुधाकर मंडल की गिरफ्तारी के लिये पुलिस सघन छापेमारी कर रही है.
