


खरीक प्रतिनिधि प्रखंड के बड़ी अलालपुर (राघोपुर) निवासी बनारसी मंडल का 18 वर्षीय पुत्र बिहारी कुमार बीते तीन दिनों से लापता है.पूर्व जिला पार्षद विजय कुमार मंडल ने देते हुए बताया कि लापता युवक बोल नहीं हो पाता है. मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस को भी दे दी गयी है.घटना के बाद से ही युवक का परिजन परेशान है.
