राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह कोरोना से उबरने के बाद भी अभी पूरी तरह स्वस्थ नहीं हुए हैं. दिल्ली एम्स में उनका इलाज चल रहा है. इसी दौरान 2 दिन पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने उनसे मुलाकात की है. जानकारी के मुताबिक रघुवंश प्रसाद सिंह की पार्टी से नाराजगी बरकरार है.
कम नहीं हो रही नाराजगी
सूत्रों के मुताबिक रघुवंश प्रसाद सिंह ने अपना इस्तीफा वापस लेने से इंकार कर दिया है. पटना एम्स में इलाज के दौरान जून महीने में ही उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया था. हालांकि वह पार्टी में बरकरार हैं. उनकी नाराजगी रामा सिंह को लेकर है जिन्हें पार्टी में शामिल करने की कवायद चल रही थी. हालांकि इसे टाल दिया गया, लेकिन रघुवंश प्रसाद सिंह की नाराजगी कम नहीं हो रही है.
लौटने के बाद लेंगे फैसला
रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा है कि वह पार्टी में बने रहेंगे और आगे का फैसला पूरी तरह स्वस्थ होकर लौटने के बाद लेंगे. बता दें कि जून महीने में रघुवंश प्रसाद सिंह कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए थे. इलाज के लिए वे करीब 20 दिनों तक पटना एम्स में भर्ती थे.
बिहार विधानसभा चुनाव
कोरोना के साथ रघुवंश प्रसाद सिंह को निमोनिया हो गया था जिससे वे अभी तक पूरी तरह उबर नहीं पाए हैं. पिछले 1 महीने से वह दिल्ली में हैं और उनका इलाज जारी है. बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक हैं, ऐसे में आरजेडी नेता का कोई भी फैसला पार्टी के लिए बहुत महत्वपूर्ण साबित होगा. आरजेडी के 6 विधायक पहले ही जेडीयू में शामिल हो चुके हैं.