

श्रावणी मेला का उद्घाटन में उपमुख्यमंत्री और मशहूर गायक हंसराज आने की उम्मीद, बंगाल और असम के हजारों कांवरिया अजगैवीनाथ धाम से बैधनाथ धाम रवाना

भागलपुर: सुलतानगंज में विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला 22 जुलाई से प्रारंभ होने जा रहा है। इसके लिए जिला प्रशासन के निर्देश पर सदर एसडीओ धनन्जय कुमार ने पुलिस पदाधिकारियों के साथ पुलिस शिविर का निरीक्षण कर जायजा लिया।
बंगाल और असम के हजारों कांवरिया अजगैवीनाथ धाम से पैदल और वाहन से बैधनाथ धाम के लिए रवाना हो रहे हैं। सुलतानगंज के सभी दुकानदार अपनी दुकानों को सजा चुके हैं। जिला प्रशासन के निर्देश पर गंगा घाट में बेरिकेडिंग और उद्घाटन मंच भी सज-धज कर तैयार हो चुका है।

इस बार श्रावणी मेला का उद्घाटन उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी द्वारा होने की संभावना है, और मशहूर गायक हंसराज बाबा भोलेनाथ के भजनों की धूम मचाने के लिए पहुंच सकते हैं।
कांवरियों ने बताया कि इस बार श्रावणी मेला की तैयारी अच्छी है, लेकिन सफाई व्यवस्था और पेयजल की व्यवस्था में सुधार की आवश्यकता है। दुकानदारों ने भी कहा कि अभी तक सामान की खरीद-बिक्री का रेट चार्ट नहीं दिया गया है, जिससे कांवरियों को सामान बेचने में परेशानी हो रही है।
इस दौरान हजारों कांवरिया और दुकानदार उपस्थित थे।
