नवगछिया के गोपालपुर प्रखण्ड प्रमुख पद पर रागिनी देवी निर्विरोध निर्वाचित घोषित की गयीं. बताते चलें कि निवर्तमान प्रखंड प्रमुख रिंकू देवी के खिलाफ ग्यारह पंचायत समिति सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव पारित कर प्रमुख पद से हटा दिया था.शुक्रवार को प्रमुख का चुनाव अनुमंडल पदाधिकारी नवगछिया उत्तम कुमार के द्वारा अनुमंडल सभागार में पंचायत समिति सदस्यों की बैठक आयोजित कर प्रखंड प्रमुख का निर्वाचन कराया गया.बैठक में सभी बारह पंचायत समिति सदस्य उपस्थित हुए. निवर्तमान प्रखंड प्रमुख रिंकू देवी प्रस्तावक व समर्थक भी नहीं जुटा सकीं. सैदपुर निवासी पंचायत समिति सदस्या रागिनी देवी को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया.रागिनी देवी लगातार दूसरी बार पंचायत समिति का चुनाव जीतने में सफल हुई थीं.वे गोपालपुर प्रखंड जदयू की प्रखंड अध्यक्ष व प्रखंड बीस सूत्री की अघ्यक्ष भी रह चुकी हैं.वर्त्तमान में जदयू महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश सचिव के पद पर कार्यरत हैं.रागिनी देवी के प्रमुख निर्वाचित होने पर गोपालपुर डिमाहा पैक्स अध्यक्ष अजय चौधरी मुखिया रीता चौधरी ने बधाई देते हुए कहा कि गोपालपुर प्रखंड में विकास काफी तेजी से होगा.प्रखंड में आमलोगों की समस्याओं का निराकरण द्रुत गति से होगा.डुुमरिया चपरघट पंचायत के मुखिया मंकेश्वर सिंह, तिनटंगा करारी पंचायत के मुखिया नगीना पासवान वगैरह ने रागिनी देवी को निर्विरोध प्रखंड प्रमुख निर्वाचित होने पर बधाई दिया.पंचायत समिति सदस्य क्रमश: धनंजय यादव, मनोज दास ,धनंजय सिंह, मनोज झा वगैरह ने कहा कि निवर्तमान प्रखंड प्रमुख के आतंक व भ्रष्टाचार से छुटकारा मिला है.अब हमलोग मिलजुल कर प्रखंड में ठप्प पडे विकास कार्यों को नये सिरे से प्रारंभ करेंगे.विधायक प्रतिनिधि निकेत बिहारी,जदयू प्रखंड अध्यक्ष साकेत बिहारी ने रागिनी देवी के अघ्यक्ष निर्वाचित होने पर बधाई दिया है.
रागिनी देवी निर्विरोध निर्वाचित हुईं गोपालपुर प्रखंड प्रमुख ||GS NEWS
नवगछिया बिहार भागलपुर March 2, 2024Tags: Ragni devi