

नवगछिया के पकड़ा निवासी ललन प्रसाद सिंह का 17 वर्षीय पुत्र कुनाय कुमार 15 जुलाई के शाम से ही लापता है. ललन प्रसाद सिंह का कहना है कि उन्होंने अपने स्तर से कुनाय की काफी खोज बीन की लेकिन कुछ पता नहीं चल सका. कुनाय ने हाफ पेंट और टी शर्ट पहन रखा है. मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को भी दी गयी है. ललन प्रसाद सिंह ने लापता सूचना सोसल मीडिया पर डलवाया है और बच्चे से संबंधित किसी भी सूचना के लिये 9304489222 जारी किया है.