- एक दर्जन से अधिक महिलाओं और लड़कियों को पुलिस ने पीआर बांड पर छोड़ा
नवगछिया – स्थानीय लोगों की सूचना पर परवत्ता पुलिस ने महिलाओं और लड़कियों के एक गिरोह के करीबन 12 सदस्यों को हिरासत में लेकर पूछताछ की है. हालांकि सबों को पीआर बांड पर रिहा कर दिया है. लेकिन सबों को इस इलाके में जबरन चंदा उगाही न करने की हिदायत दी है. जिसके बाद सभी महिलाएं और लड़कियां भागलपुर के लिये रवाना हो गयी.
जानकारी मिली है कि सभी लड़कियां राजस्थान की हैं. जानकारी मिली है कि ये लड़कियां सड़क पर और गांव घर मे घूम – घूम कर लोगों से मदद के नाम पर पैसे की उगाही करती थी. जिसकी शिकायत कुछ स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस से की गयी थी. परवत्ता थनाध्यक्ष रामचंद्र यादव ने बताया कि सबों को पीआर बांड पर छोड़ा गया है और आइंडे चंदा वसूली न करने की हिदायत भी दी है.