


नवगछिया आरपीरफ पुलिस ने विभिन्न रेलगाड़ियों और रेलवे स्टेशनों पर छापेमारी कर रेल नियमों का उलंघन कर रहे कुल आठ लोगों को पकड़ा है. जानकारी दी गयी है कि पुलिस ने दिव्यांगों के लिये आरक्षित कोच में अवैध रूप से यात्रा करते पांच लोगों को, महिलाओं के कोच में यात्रा करते एक व्यक्ति, चेन पुलिंग करते हुए एक व्यक्ति और नवगछिया रेलवे स्टेशन पर एक अवैध भेंडर को पकड़ा है. आरपीएफ पोस्ट नवगछिया के प्रभारी मृणाल कुमार ने बताया कि पकड़े गए सभी लोगों के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.
