


नवगछिया स्टेशन के पास जखबाबा स्थान के समीप शुक्रवार सुबह एक महिला की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। मृतका की पहचान नवगछिया नगर परिषद अंतर्गत गोशाला रोड निवासी रामचंद्र साह की पत्नी पूनम कुमारी के रूप में हुई है।
पति रामचंद्र साह ने बताया कि सुबह उनकी पत्नी पूनम कुमारी कस्तूरबा विद्यालय नवगछिया की वार्डन जूली कुमारी और अपनी पुत्री के साथ मार्निंग वॉक पर निकली थीं। वे कचहरी परिसर से घूमकर घर लौट रही थीं, इसी दौरान जखबाबा स्थान के समीप रेल पटरी पार करते समय अचानक ट्रेन की चपेट में आ गईं। मौके पर ही उनकी दर्दनाक मौत हो गई।

घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया। मृतका पूनम कुमारी अपने पीछे दो पुत्रियाँ—रक्षिता कुमारी, रिसिका कुमारी और एक पुत्र क्षयन कुमार को छोड़ गई हैं।
