


नवगछिया जीआरपी पुलिस ने डिब्रुगढ़ से चंडीगढ़ जाने वाली एक्सप्रेस से 9 किलो गांजा बरामद किया। इस संबंध में नवगछिया जीआरपी थानाध्यक्ष प्रमोद प्रसाद सिंह ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि इस ट्रेन में गांजा की एक खेप जा रही है। सूचना के सत्यापन के लिए पुलिस ने छापेमारी किया तो ट्रेन के एस पांच के पूर्वी शौचालय के पास लावारिस अवस्था में एक पीले रंग की बोरी में छह बंडल गांजा बरामद किया गया। जीआरपी थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज अनुसंधान किया जा रहा है।
