


नारायणपुर के कटिहार बरौनी रेलखंण्ड के नारायणपुर रेलवे-स्टेशन पर सोमवार को बिहपुर जीआरपी थानाध्यक्ष अजय कुमार सहनी के अध्यक्षता में होली एवं शब ए बरात को लेकर शाति समिती की बैठक आयोजित की गई.बैठक में आपसी सौहार्द के साथ शांतिपुर्ण माहौल में त्योहार मनाने की अपील की गई साथ ही डीजे व फुहड़ अश्लील गाना पर पुर्णतः प्रतिबंधित किया गया है.मौके पर सरपंच प्रतिनिधि अब्दुल रहमान,उपमुखिया अजीत कुमार मंडल,नन्दकिशोर यादव,पप्पु झा,सुशील पोद्दार,गुड्डू झा,प्रभाष यादव,लोधो अली,नजरूल अली,कयाम अली समेत अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे.
