


सीएचसी नारायणपुर से मायागंज भागगलपुर रेफर
नवगछिया। बरौनी-कटिहार रेलखंड के नारायणपुर रेलवे-स्टेशन के पश्चिम चौहद्दी गांव के सामने रविवार की संध्या करीब 5 बजे रेल ट्रैक पार करने के क्रम में अज्ञात ट्रेन की चपेट में आकर एक वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गया है। घायल वृद्ध भवानीपुर थाना क्षेत्र के चौहद्दी निवासी चामालाल यादव उम्र 75 वर्ष बताया गया। मिली जानकारी के अनुसार वृद्ध मधुरापुर बाजार से घर लौट रहा था। वृद्ध को कम सुनाई देता था रेल ट्रैक पार करने के दौरान अज्ञात ट्रेन के झटके से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। वृद्ध के पांव एवं हाथ बिल्कुल कट गया है।

ग्रामीणों ने गंभीर हालत में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणपुर इलाज के लिए पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए मायागंज स्थित जेएलएनएमसीएच भागलपुर रेफर किया गया। वृद्ध की हालत गंभीर बनी हुई है। बिहपुर रेल जीआरपी थानाध्यक्ष सुदामा पासवान ने बताया कि अज्ञात ट्रेन की चपेट में आकर वृद्ध के जख्मी होने की सूचना है। रेल पुलिस के पहुंचने के पहले घरावले उसे इलाज के लिए अस्पताल लेकर गए। वृद्ध मायागंज भागलपुर में इलाजरत है। मामले की जांच की जा रही है।

