भागलपुर के सुलतानगंज के कमरगंज पंचायत में रेलवे विभाग के द्वारा मंझली बांध काटने पर ग्रामीणों ने विरोध किया। ग्रामीणों का कहना है कि मंझली बांध काटने से लाखों घर बाढ़ के चपेट में आ सकते हैं।
जब रेल विभाग ने मंझली बांध काटने के लिए जेसीबी मंगाई, तो ग्रामीणों ने इसका विरोध किया और इस स्थिति की जानकारी मुखिया भरत कुमार को दी। मुखिया ने तुरंत बीडीओ विधायक और सांसद को सूचित किया। इसके बाद विभाग के अधिकारियों से बातचीत कर तत्काल काम पर रोक लगा दी गई।
मुखिया भरत कुमार और बीडीओ संजीव कुमार ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और रेल विभाग के अधिकारियों व इंजीनियरों से बातचीत कर फ्लाईओवर ब्रिज बनाने की बात की जाएगी। ग्रामीणों से बातचीत के बाद यह भी सामने आया कि मंझली बांध काटने पर तीन से चार पंचायत बाढ़ से प्रभावित हो सकते हैं।