भागलपुर/ निभाष मोदी
भागलपुर।देश में रेलवे प्रशासन जहां लगातार यात्रियों की सुरक्षा को लेकर स्टेशनों पर रेलवे ट्रैक पार नहीं करने को लेकर लगातार प्रचार-प्रसार करती है। वही रेलवे पुलिस के द्वारा रेलवे लाइन क्रॉस करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई भी अक्सर देखी जाती है। लेकिन भागलपुर स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर चार पर रात में हमसफर ट्रेन रुकी जिसमें से पैंट्री कार के कर्मचारी ही खुद रेलवे की नियमों की धज्जियां उड़ाते नजर आए।
प्लेटफार्म नंबर एक पर पैंट्री का सामान लाने के लिए कर्मचारियों के द्वारा फुटओवर ब्रिज का प्रयोग नहीं किया गया और रेलवे की पटरी को पार कर सामान लाते आराम से दिख रहे हैं। वही एक रेल पुलिस का जवान भी वहां पर खड़ा होकर सब देख रहा है। लेकिन कार्रवाई या इन लोगों को रोकने के लिए आगे नहीं आया। अगर आम जनता होती तो उनका फाइन होता और कार्रवाई भी पुलिस वाले करते जब खुद रेलवे के कर्मचारी नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं तो समझा जा सकता है कि भागलपुर रेलवे स्टेशन पर रेलवे के द्वारा संचालित नियमों का कितना पालन होता होगा।