रिपोर्ट:-निभाष मोदी,भागलपुर।
भागलपुर के ईशाकचक थाना के सामने रेलवे की जमीन पर झुग्गी झोपड़ी बनाकर रह रहे लोगों को रेलवे के अधिकारियों और रेलवे पुलिस फोर्स के द्वारा आज हटाया जाने का काम शुरू किया गया था। लेकिन झुग्गी झोपड़ी में रह रहे लोगों ने रेलवे के अधिकारियों और रेलवे पुलिस पर जमकर पथराव कर दिया और हंगामा किया। पथराव और हंगामा देखकर रेलवे के अधिकारी और रेलवे पुलिस फोर्स वापस हो गई।
रेलवे के द्वारा जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने को लेकर 1 माह पहले ही झुग्गी झोपड़ी में रह रहे लोगों को नोटिस दे दिया था,और आज वहां से अतिक्रमण हटाने का काम शुरू किया जा रहा था। इसी दौरान झुग्गी झोपड़ी में रह रहे लोगों ने हंगामा कर दिया और रेलवे पुलिस फोर्स के जवानों पर जमकर पथराव किया। जिसके बाद रेलवे पुलिस बल के लोग और अधिकारी वहां से निकल गए। वहीं रेलवे पुलिस सूत्रों की माने तो अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल की मांग जिला प्रशासन से रेल के अधिकारी कर रहे हैं। जिसके बाद यहां से रेलवे की जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा।