


नारायणपुर – कटिहार बरौनी रेलखंड के पश्चिमी समपार के आस पास पोल संख्या 81/22 के पास रेलवे ट्रैक पर शनिवार की दोपहर एक अज्ञात महिला की लाश मिली. ग्रामीण सूत्रों का कहना है कि संभवत: यह घटना डाउन लाइन से गुजर रही मालगाड़ी से हुई होगी. सूचना पर रेल थाना थानाबिहपुर के एएसआई जीत नारायण हेम्ब्रम, कांस्टेबल निरंजन कुमार निराला ,इन्द्रजीत कुमार आदि के सहयोग से भवानीपुर पुलिस में पुअनि राजीव कुमार यादव दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया. रात्रि आठ बजे महिला की लाश को भवानीपुर थाना लाया गया .जहां से पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया भेजा जायेगा.
