भागलपुर/ निभाष मोदी
भागलपुर।रेलवे प्रशासन जहां यात्रियों को सुविधा देने के साथ-साथ उनकी सुरक्षा का दावा करती है। वही दूसरी तरफ भागलपुर रेलवे स्टेशन पर रेलवे प्रशासन और रेलवे पुलिस की लापरवाही से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। जो तस्वीर अब हम आपको दिखा रहे हैं उसमें कुछ कहने की जरूरत नहीं है।
तस्वीर खुद बता रही है कि आम लोगों की लापरवाही और रेल पुलिस की अनदेखी के कारण कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। स्टेशन के दो नंबर प्लेटफार्म पर जमालपुर रामपुरहाट पैसेंजर ट्रेन आने वाली है और पटरी पर लोग दूसरी ओर खड़े होकर जान जोखिम में डालकर ट्रेन का इंतजार कर रहे हैं। वही इस ट्रेन के खुलने के बाद प्लेटफार्म संख्या एक पर क्यूल मालदा ट्रेन आ रही है और इसमें भी आप वही हाल देख रहे हैं।
पटरी के उस पार लोग खड़े हैं और ट्रेन के सामने से ही पटरी भी क्रॉस करते देखे जा सकते हैं। वही बोगी में चढ़ने के लिए भी लोगों में मारामारी मची हुई है। एक सिपाही आरपीएफ जरूर नजर आता है लेकिन वह भी नजारा देखकर वहां से चलता बनता है। अगर कोई बड़ा हादसा हो गया तो आखिर इसका जिम्मेदार कौन होगा यह बड़ा सवाल है।