


नवगछिया – नवगछिया पूर्वी केबिन के पास शनिवार को सुबह से देर शाम तक जाम लगा रहा. जाम का कारण रेलवे रैक से की जा रही खाद की लोडिंग और अनलोडिंग बतायी जा रही है. जिस कारण दिन भर पूर्वी केबिन होते हुए ट्रकों की लंबी कतार पूर्वी केबिन हो कर गुजरती रही और इस बीच ट्रेनों के आवागम होने पर लोगों को दिन भर भयानक जाम का सामना करना पड़ा.
