नवगछिया : रेलवे स्टेशन पर पानी नहीं मिलने से दूसरे दिन भी यात्री परेशान रहे. नवगछिया स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक और दो पर लगे प्याऊ में बुधवार की सुबह 10 बजे से मोटर खराब होने से जल सेवा ठप थी. स्टेशन पर पानी नहीं आने से यात्रियों को काफी परेशानी हुई. लोग जार का पानी खरीद कर पी रहे थे. मोटर खराब होने से रेलवे क्वार्टर में भी पानी बंद था, जिससे स्टाफ और अधिकारियों को परेशानी हुई. स्टेशन मास्टर एनके तिवारी ने बताया कि सुबह मोटर जलने से पानी सप्लाई नहीं हो पायी है. मोटर बनाने के लिए भेजा गया है. बुधवार की देर रात तक मोटर लग जायेगा व पानी की सप्लाई शुरू कर दी जायेगी, लेकिन बुधवार की शाम तक मोटर ठीक होकर नहीं लग पाया और यात्री पानी पीने के लिए परेशान दिखे.
रेलवे स्टेशन पर जलसंकट : पानी नहीं मिलने से दूसरे दिन भी यात्री रहें परेशान | | GS NEWS
नवगछिया बिहार भागलपुर October 13, 2023Tags: railway station pr