


प्रेमी प्रेमिका को घंटों रखा पुलिस कैंप में
भागलपुर रेलवे स्टेशन पर शनिवार को एक अनोखा नज़ारा देखने को मिला, जहां एक प्रेमी ने सार्वजनिक रूप से अपनी प्रेमिका की मांग में सिंदूर भरकर उसे अपना जीवनसाथी बना लिया। इस घटनाक्रम के बाद स्टेशन परिसर में घंटों हाई वोल्टेज ड्रामा चला और लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई।

घटना 20 अप्रैल को दोपहर करीब 1:45 बजे की है। प्रेमिका कोमल यादव अपनी मां और चचेरे भाई के साथ एक शादी समारोह में शामिल होने साहिबगंज जा रही थी। उसी दौरान उसका प्रेमी सूरज चुपचाप उसका पीछा करते हुए ट्रेन से भागलपुर स्टेशन पहुंच गया। स्टेशन पर ट्रेन से उतरते ही सूरज ने कोमल को रोक लिया और सरेआम उसकी मांग भर दी।
यह देखकर कोमल की मां और चचेरा भाई आगबबूला हो गए। वे मौके पर पहुंचते ही हंगामा करने लगे, जिससे रेलवे स्टेशन का माहौल तनावपूर्ण हो गया। ट्रैफिक पुलिस ने मौके की गंभीरता को देखते हुए 112 नंबर पर कॉल कर टीम को बुलाया। तब तक प्रेमी-प्रेमिका को स्टेशन के पुलिस कैंप में बैठाकर रखा गया।
कुछ देर बाद 112 की टीम पहुंची और दोनों को कोतवाली थाना ले जाकर पूछताछ शुरू की। पूछताछ के दौरान लड़की ने बताया कि वह तीन-चार महीने से प्रेमी सूरज के संपर्क में है। वहीं सूरज का कहना था कि वह पिछले छह वर्षों से कोमल से प्रेम करता है।

कोमल की मां का आरोप है कि सूरज लगातार उनकी बेटी का पीछा करता है। वह बरियारपुर से भागलपुर तक पीछा करते हुए आया और ट्रेन से जबरन उतारकर स्टेशन पर तमाशा खड़ा कर दिया।
बताया जाता है कि 20 वर्षीय कोमल बरियारपुर में बीए पार्ट वन की छात्रा है। दोनों की मुलाकात इंटर की पढ़ाई के दौरान एक कोचिंग सेंटर में हुई थी, तभी से उनका प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों ही बरियारपुर के निवासी हैं।
घटना के बाद कोमल की मां की तबीयत भी बिगड़ गई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और दोनों पक्षों से पूछताछ जारी है।
