निभाष मोदी,भागलपुर। भागलपुर, आजादी के 75 में अमृत महोत्सव को लेकर आज रेलवे परिसर भागलपुर में मालदा मंडल भागलपुर द्वारा सुरक्षा सह सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया, कार्यक्रम की शुरुआत रेलवे के पदाधिकारियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया ।
इस आयोजन में आकर्षण का केंद्र मालदा से आए हुए आरपीएफ के बैंड की देशभक्ति गीतों पर प्रस्तुति थी , लोग देशभक्ति गीतों के धन को सुनकर मंत्रमुग्ध हो गए। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोगों में देशभक्ति का जज्बा पैदा करना और रेलवे में यात्रा करते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए इन बातों पर प्रकाश डाला गया।
रेलवे सुरक्षा से संबंधित सुरक्षा को लेकर जागरूक करने का भी कार्यक्रम किया गया। इस आयोजन मे बताया गया कि किसी भी यात्री को यात्रा के दौरान कोई परेशानी हो तो 139 नंबर पर हेल्पलाइन नंबर पर डायल करके अपनी परेशानियों को बता सकते हैं यह 24 घंटे सातों दिन चालू रहता है।