रिपोर्ट:- निभाष मोदी, भागलपुर।
भागलपुर के खुटाहा गांव मे सैकड़ों परिवार रहते हैं, तकरीबन तीन हजार से भी ज्यादा लोगों की आबादी बसती है, वहां के लोगों को शहर आकर अपना व्यवसाय करना पड़ता है, बच्चों को भी स्कूल के लिए शहर आना पड़ता है,आने जाने के क्रम में रेलवे ट्रैक है और वह काफी खतरनाक है ,वहां कोई गेटमैन भी नहीं है, आने जाने वालों को ट्रेन की चपेट में आ जाने का डर बना रहता है, ट्रेन की चपेट में आ जाने से कई घटनाएं अभी तक हो चुकी है ,इसी बाबत आज खुटाहा पंचायत के.
नवनिर्वाचित मुखिया देवेंद्र लाल गांव के कई लोगों के साथ जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के कार्यालय पहुंचे और उन्होंने आवेदन दिया की खुटहा से मुख्य मार्ग तक आने में जो रेलवे ट्रैक है उस पर फ्लाईओवर ब्रिज बन जाए, लोगों को आने-जाने में सुविधा हो इसके लिए रास्ता तैयार हो जाए तो गांव वालों को कोई परेशानी नहीं होगी और साथ ही साथ अभी तक जो गांव के लोग ट्रेन की चपेट में आ जाते थे उससे भी निजात मिलेगा।