भागलपुर जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र में रेलवे ट्रैक के पास एक युवक का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान जोगीवीर निवासी आकाश कुमार उर्फ कारू के रूप में हुई है।
मृतक के दादा ने बताया कि आकाश मंगलवार रात घर से गांजा पीने के लिए निकला था, लेकिन वह देर रात तक वापस नहीं लौटा। बुधवार सुबह किसी ने उसकी मौत की सूचना दी। शव जगदीशपुर हाल्ट के पास बैसाखी कुंडी के नजदीक बरामद हुआ।
परिजनों ने इस घटना को हत्या बताते हुए कुछ नामजद लोगों पर आरोप लगाया है। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग बड़ी संख्या में मौके पर जुट गए। पुलिस ने डॉग स्क्वायड और एफएसएल टीम को बुलाकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
सीटी एसपी डॉ. के. रामदास ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, जिसकी रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने दोषियों को जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है।